जल्द करेंगे बॉलीवुड डेब्यू पूनम ढिल्लो की बेटी संग सनी देओल के बेटे, जाने किस फिल्म से

बॉलीवुड डेब्यू
दोस्तों, बॉलीवुड में जिस तरह से बॉलीवुड स्टार किड्स ने कब्ज़ा जमाया हुआ है तो आये दिन किसी न किसी स्टार का बेटा या बेटी बॉलीवुड डेब्यू करते ही रहते हैं तो अब अपने समय की बेहतरीन अदाकारा रही पूनम ढिल्लो की बेटी और सनी देओल के बेटे को आप जल्दी ही एक फिल्म द्वारा बॉलीवुड में डेब्यू करते देखेंगे।

पालोमा और राजवीर
हाँ जी दोस्तों, यही नाम हैं उन बॉलीवुड किड्स के जिन्हें आप जल्दी ही बॉलीवुड डेब्यू करते हुए देखने वाले हैं। इनमे से एक पूनम ढिल्लो की बेटी पालोमा जिनका पूरा नाम पालोमा ठकेरिया ढिल्लों हैं तो वही बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सनी देओल के बेटे राजवीर देओल हैं। इन बॉलीवुड किड्स की यह डेब्यू फिल्म राजश्री प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है जिसे सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या डाइरेक्ट कर रहे हैं।

मिल रहे हैं ढेरों बधाई सन्देश

जैसे ही इस बारे में जानकारी सोशल मीडिया से हुई जो की पूनम ढिल्लो ने पोस्ट शेयर करते हुए दी तभी से ढेरों बधाई सन्देश आने शुरू हो गए जिसमे कई सारे मशहूर सलेब्स भी हैं साथ ही फैंस की और से भी बधाई सन्देश मिलने शुरू हो गए।
यह भी पड़ें – आज होगी कनिका कपूर की दूसरी शादी, मेंहदी सेरेमनी की तस्वीरें हुई वायरल Viral photos
सनी देओल और पूनम ढिल्लो की जोड़ी को भी किया था लोगों ने पसंद
आप जानते ही होंगे पूनम ढिल्लो भी अपने समय की एक सूंदर और मशहूर अभिनेत्री रही हैं सनी देओल के साथ भी लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया है और दोनों ने मिलकर कई अच्छी मूवीज बॉलीवुड को दी हैं ,जिनमे से ‘सोनी महिवाल ‘ ;सवेरे वाली गाडी से ‘ और समुन्दर मुख्य रूप से हैं।

बहुत खुश हैं पूनम ढिल्लो
पूनम ढिल्लो ने इसकी जानकारी देते हुए जो खास पोस्ट शेयर की है और साथ ही पलोमा की तस्वीरें भी शेयर की हैं उसमे इसे लेकर साफ़ दिखाई दे रहा है कि वह काफी उत्साहित हैं और उनकी ख़ुशी उनके शब्दों में साफ़ नज़र आ रही है। उन्होंने पलोमा को ढेरों शुभमनाओं के साथ बाहत सारी दुआएं भी दी हैं।

दोस्तों, आपको क्या लगता है कि पलोमा और राजवीर की जोड़ी को लोग पसंद करेंगे या नहीं, कमैंट्स के द्वारा आप ज़रूर बताएं और बॉलीवुड की ऐसी ही मनोरंजक जानकारियों को पढने के लिए हमारे ब्लॉग पर ज़रूर आएं और हमारा उत्साह बढ़ाएं।