wow! Lal singh chadha Trailer की लाइव स्ट्रीम, होगी 29 मई आईपीएल समापन समारोह में

Lal singh chadhaTrailer
करीना कपूर और आमिर खान की फिल्म Lal singh chadha Trailer की रिलीज डेट के लिए फैंस बहुत समय से बेसब्री के साथ प्रतीक्षा कर रहे हैं तो अब उन फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। जो ख़बरें सामने निकल कर आ रही हैं वह ये हैं कि करीना कपूर और आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म Lal singh chadhaTrailer को आईपीएल समापन समारोह के दौरान लांच करने की योजना बनायी जा रही है।

29 मई 20022 को होगा आईपीएल समापन समारोह
दोस्तों, जिस प्रकार फिल्म मेकर्स और खुद आमिर खान आईपीएल समापन समारोह में Lal singh chadhaTrailer लॉन्च करने के लिए बिलकुल तैयार बैठे हुए हैं तो हम आपको बता दें कि आपको इसके लिए अब ज्यादा लम्बा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। यह क्रिकेट समारोह यानी आईपीएल का भव्य समारोह 29 मई 2022 के दिन हो रहा है तो बस छोटा सा इंतज़ार और।

फिल्म इसी साल 14 अप्रैल को होने वाली थी रिलीज
फिल्म लाल सिंह चड्ढा इसी साल 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन फिर फिल्म मेकर्स द्वारा इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया ऐसा कोविड महामारी के चलते किया गया था। अब यह फिल्म सिनेमाघरों में 22 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
यह भी पड़ें – जल्द करेंगे बॉलीवुड डेब्यू पूनम ढिल्लो की बेटी संग सनी देओल के बेटे, जाने किस फिल्म से
मैच के दूसरे रणनीतिक वक़्त के समय होगा लाइव स्ट्रीम
जैसी कि खबर आ रही है Lal singh chadhaTrailer को उस समय लाइव स्ट्रीम किया जाएगा जब फाइनल मैच का दूसरा रणनीतिक ब्रेक चल रहा होगा। यह मैच आईपीएल में 29 मई के दिन खेला जाएगा।

फिल्म में मुख्य रोल में हैं आमिर खान और करीना कपूर
इस फिल्म में आपको मुख्य रोल में आमिर खान दिखाई देने वाले हैं और उनकी प्रेमिका के रूप में करीना कपूर फिल्म में आपको दिखाई देंगे तो वहीँ पर टॉलीवुड कलाकार नागा चैतन्य भी आपको दिखाई देने वाले है। इस फिल्म में मोना सिंह भी आपको अहम् रोल में नज़र आएँगी। फिल्म अद्वैत चन्दन द्वारा निर्देशित की गयी है।
यह भी पड़ें – आज होगी कनिका कपूर की दूसरी शादी, मेंहदी सेरेमनी की तस्वीरें हुई वायरल
दोस्तों, आपको भी क्या इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है और फिल्म मेकर्स द्वारा पहली बार किसी क्रिकेट मैच के बीच ट्रेलर का रिलीज करने के आईडिया को आप कैसे देखते हैं कमेंट में ज़रूर बताइयेगा। धन्यवाद !