
World Top 10 film industry
World top 10 film industry जब दुनिया की सबसे पहली फिल्म को 1878 में बनाने की कोशिश शुरू की गयी और भागते हुए घोड़ों की 40 कैमरे लगाकर एक साथ तस्वीरें ली गयीं तो उससे पहली बार ये विश्वास जगा कि परदे पर भी चलती हुई तस्वीरें ली जा सकती हैं l
जो कि इससे पहले लगभग नामुमकिन माना जाता था फिर इसके 10 साल के लगभग बाद 1888 में पहली बार 2.11 सेकंड की मोशन फिल्म बनी जो वर्ल्ड सिनेमा के इतिहास की नींव थी और उसके बाद तो आज तक वर्ल्ड सिनेमा एक बहुत बड़े उद्योग का रूप ले चुका है l
आज अगर हम पूरी दुनिया के फिल्म इंडस्ट्री की कमाई की बात करें तो वह 1लाख 70 हज़ार करोड़ सालाना है तो आईये जानते हैं World top 10 film industry l
1- चायना फिल्म इंडस्ट्री

अगर हम World top 10 film industry 2021 के आंकड़ों की बात करें तो पूरी दुनिया की फिल्म इंडस्ट्री की कमाई लगभग 1 लाख 70 हज़ार करोड़ रुपए रही जो कोरोना काल के बाद काफी नीचे आ गयी l
उससे पहले की यही कमाई 3 लाख 33 हज़ार करोड़ रूपये थी चीन दुनिया में इस मामले में पहले नंबर पर आता है चीन की फिल्म इंडस्ट्री की सालाना कमाई 2021 में 56 हज़ार करोड़ रही l
Also read –
World Cinema History : भारत से नहीं यहाँ से शुरू हुआ फ़िल्मी सफर, जाने किस तरह
2- USA

वर्ल्ड सिनेमा में दुसरे नंबर पर कमाई के बारे में USA का नंबर आता है जिसकी फिल्म इंडस्ट्री को हम हॉलीवुड के नाम से जानते हैं तो हम अगर 2021 की हॉलीवुड की कमाई देखें तो ये लगभग 35 हज़ार करोड़ रुपए रहीl
हॉलीवुड सालाना लगभग 800 फ़िल्में बनाता है इसमें से 11.2 प्रतिशत की कमाई और देशों से और अपने देश की कमाई 88.8 प्रतिशत रही l
3- जापान फिल्म इंडस्ट्री

तीसरे नंबर पर World top 10 film industry में जापान फिल्म इंडस्ट्री का नाम आता है यहाँ भी सालाना अच्छी खासी फ़िल्में बनती हैं साल 2021 में यहाँ लगभग 850 फिल्मों का निर्माण हुआ l
इन फिल्मों ने अपने देश में 79 परसेन्ट और विदेशों से 21 परसेंट की कमाई करते हुए सालाना 11 हज़ार करोड़ रुपए कमाए और विश्व में तीसरा स्थान फिल्मों से कमाई के रूप में हासिल किया l
4- यूनाइटेड किंगडम और आयरलैंड

UK और आयरलैंड की फिल्म इंडस्ट्री भी सालाना अच्छी- खासी फिल्मों का निर्माण करती है और विश्व में फिल्मों से चौथे नंबर की कमाई करती है l
यहाँ 2021 में 280 फिल्मों का निर्माण हुआ और जिन्होंने अपने देश में कुल 44 परसेंट की कमाई की और दुसरे देशों से 56 परसेंट की कमाई करते हुए साल में 6 हज़ार 200 करोड़ रूपये की कमाई की l
5- फ्रांस

फ्रेंच फ़िल्में भी बहुत देशों में बहुत पसंद की जाती हैं और फ्रेंच फिल्म इंडस्ट्री भी में काफी अच्छा सहयोग करती है यहाँ साल में लगभग 300 से फिल्मों का निर्माण हो जाता हैl
साल 2021 में इस इंडस्ट्री ने लगभग 300 फिल्मों का निर्माण किया और अपने देश में 36 प्रतिशत और विदेशों से 64 प्रतिशत की कमाई करते हुए कुल 6 हज़ार 200 रुपए की कमाई क़र पांचवा स्थान हासिल किया l
Also read –
Sapna Choudhry new latest song : सपना ने एक बार फिर अपने गाने से लगा दी आग
6- रूस

अगर हम रूस की फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बात करें तो यहाँ सालाना ज्यादा फिल्मों का निर्माण तो नहीं होता है लेकिन यहाँ की फ़िलमें विदेशों में अच्छा व्यापार कर लेती हैं जिससे कमाई के मामले में रूस ने छठा स्थान हथिया हुआ है l
साल 2021 में रूस में लगभग 100 फिल्मों का निर्माण हुआ जिन्होंने विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 82 परसेन्ट की कमाई की और अपने यहाँ केवल 18 प्रतिशत का व्यापार किया इस तरह कुल 4 हज़ार 200 करोड़ की कमाई की l
7- साउथ कोरिया

साउथ कोरिया में भी फिल्म इंडस्ट्री का देश की कमाई में बहुत अच्छा योगदान है यहाँ साल में लगभग 350 फिल्मों का निर्माण हो जाता है जो कई देशों में बहुत पसंद की जाती हैं l
साल 2021 में साउथ कोरिया ने भी अपने यहाँ 52 प्रतिशत की कमाई और विदेशों से 48 प्रतिशत की कमाई कर सालाना 3 हज़ार 800 करोड़ की कमाई की l
8- भारत

दोस्तों, आप बहुत देर से भारत का नाम ढूंढ रहे थे तो ये रहा अपने देश भारत का नाम यूँ तो बॉलीवुड में भी अब एक से बढ़कर एक फ़िल्में बन रही हैं लेकिन अभी भारत की फिमों का बाज़ार विश्व के और देश ज्यादा नहीं हैं इसलिए भारत की फिल्म इंडस्ट्री कमाई के लिहाज़ से आठवें नंबर पर आती है l
बॉलीवुड फिल्मों की संख्या के हिसाब से विश्व में सबसे आगे है इतनी फिल्में कहीं किसी देश में नहीं बनती हैं जितनी की अकेले भारत में बनती हैं l
Also read –
Ketaki chitale: एक्ट्रेस संग पुलिस कस्टडी में छेड़छाड़ और जेल में पिटाई, जाने क्या है मामला
2021 में भारत ने विदेशों से फिल्मों के द्वारा केवल 15 प्रतिशत कमाई की जबकि 85 प्रतिशत कमाई अपने देश में ही की और कुल 3 हज़ार 800 करोड़ रूपये कमाए l
क्या जानते हैं की ये कमाई कितनी फिल्मों ने मिलकर की है तो हम आपको बता दें इसमें 2400 फिल्मों का सहयोग है भारत ने 2021 में लगभग 2400 फिल्मों का निर्माण किया l
9- ऑस्ट्रेलिया

यूँ तो ऑस्ट्रेलिया में सालाना बहुत कम फिल्मों का निर्माण होता है लेकिन फिर भी उसकी फ़िल्में भारत के फिल्म बाज़ार के बराबर कमाई कर जाती हैं और इसका बड़ा कारण है कि उसकी फिल्मों का विश्व में बड़ा बाजार है l
ऑस्ट्रेलिया ने साल 2021 में लगभग 50 फिल्मों का ही निर्माण किया जिससे उन फिल्मों ने अपने देश में भारत के बराबर ही 3 हज़ार 800 करोड़ का बिजनेस किया जबी भारत ने इतना बिजनेस 2400 फिल्मों के द्वारा किया l
10- जर्मनी

World top 10 film industry की इस लिस्ट में सबसे लास्ट में जर्मनी का नाम आता है साल 2021 में यहाँ लगभग 250 फिल्मों का निर्माण हुआ और इन फिल्मों ने अपने ही देश में 26 प्रतिशत व् विदेशों में लगभग 74 परसेंट बिजनेस करते हुए 3 हज़ार 100 करोड़ रुपया कमाया l
दोस्तों, आपको ये पोस्ट कैसी लगी ज़रूर बताएं और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूलें। धन्यवाद