क्यों टाइगर श्रॉफ ने बलूचिस्तान के इस बच्चे से मिलने की इच्छा जताई, बड़ी खबर
Tiger shroff hope to meet this 10 year old boy form Baluchistan

टाइगर श्रॉफ
दोस्तों, बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने बलूचिस्तान के इस बच्चे से मिलने की इच्छा जताई है तो आइये जानते हैं आखिर क्या है पूरी बात और क्या ऐसा ख़ास है इस बच्चे में जो टाइगर ने उसे इतना पसंद किया कि उस बच्चे से ही मिलने की इच्छा प्रकट कर दी। तो आइये जानते हैं पूरी बात क्या है ?
दोस्तों, अगर आप जानवरों में रुचि रखते हैं तो जरूर पड़ें – आखिर क्या खाता है तोता ( Parrot favorite food in hindi )

बच्चे की वीडियो हुई थी वायरल
आज सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया है जहाँ लोग अपने छुपे हुए हुनर को लोगों के सामने बाहर लाते हैं यहाँ आप कुछ भी नहीं कह सकते रातों रात कब किसकी किस्मत बदल जाए कब कौन फर्श से अर्श पर आ जाए और कौन कब अर्श से फर्श पर। अभी एक वीडियो ब्लूचिस्तान के एक बच्चे की खूब वायरल हुई है जिसकी उम्र केवल 10 साल है। इसी वायरल वीडियो से प्रभावित होकर टाइगर श्रॉफ इस बच्चे से मिलना चाहते हैं।
यह भी जरूर पड़ें – क्रिकेट स्टार शिखर धवन करेंगे बॉलीवुड डेब्यू इस फिल्म से, 2022 में होगी रिलीज

बच्चे के डांस पर फ़िदा हुए टाइगर श्रॉफ
दरअसल यह बच्चा टाइगर श्रॉफ का बहुत बड़ा लेकिन उम्र में नन्हा फैन है। जो वीडियो इस बच्चे का वायरल हुआ है इस वीडियो में यह बच्चा उनके गानों पर बिलकुल टाइगर श्रॉफ की तरह ही बहुत सुन्दर डांस कर रहा है जिसे देखकर टाइगर श्रॉफ भी रोमांचित हो गए और उन्होंने इस बच्चे से मिलने की इच्छा प्रकट कर दी।

जल्दी ही मिलेंगे टाइगर अपने नन्हे फैन से
बच्चे के पिता ने बताया है कि उसके बच्चे की उम्र केवल 10 साल है और उसे डांस का बहुत शौक है उनका कहना है कि उनका बच्चा टाइगर का ज़बरदस्त फैन है और साथ ही वह माइकल जैक्सन के डांस का भी दीवाना है और उनकी तरह ही एक बड़ा डांसर बनना चाहता है। उन्होंने यह भी कहा कि उसके बच्चे की टाइगर श्रॉफ से मिलने कि बहुत इच्छा है अब देखो कब उसकी इच्छा पूरी होती है।
दोस्तों, क्या आपने इस वायरल वीडियो को देखा है अगर देखा है तो आपको इस नन्हे फैन का डांस कैसा लगा।कमेंट करके ज़रूर बताएं , धन्यवाद
It’s remarkable to visit this web page and reading the views of all
mates concerning this paragraph, while I am also eager of getting experience.
Thank you ♥️🙏🥰