Steven Spielberg Movies : स्टीवन स्पिलबर्ग की 10 यादगार फ़िल्में, एक बार ज़रूर देखना चाहिए

Steven Spielberg Movies

अमेरिकी फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक Steven Spielberg Movies आज हम आपको इस पोस्ट के द्वारा बता रहे हैं Steven Spielberg Movies के बारे में जिन्हें आपको एक बार ज़रूर देखना चाहिए। स्टीवन स्पीलबर्ग एक ऐसे फिल्म निर्देशक हैं जिन्होंने एक से बढ़कर एक फ़िल्में दी हैं जो अमेरिका में ही नहीं बल्कि सारी दुनिया में धूम मचा चुकी हैं। ऐसी ही 10 फ़िल्में चुनकर हम आपके लिए लाये हैं l
1- Jurassic Park ( 1993 )

स्टीवन स्पीलबर्ग द्वारा 1993 में अमेरिकी साइंस फिक्शन फिल्म जुरैसिक पार्क ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया था लोगों ने पहली बार डायनासोर्स को, जिनको वह आज तक पढ़ते हुए आये थे अब पर्दे पर जीते- जागते भागते हुए और शिकार करते हुए अपनी आँखों से देख रहे थे सच में लोगों के लिए यह एक चमत्कार से कम नहीं था l
यह फिल्म माइकल क्रिस्टन के द्वारा लिखे गए उपन्यास पर आधारित फिल्म थी इस फिल्म में एक अरबपति ने एक टीम द्वारा डायनासोर के जीवाश्म से उसका डीएनए लेकर उन्हें धरती पर दोबारा प्राप्त करके एक मनोरंजन पार्क बनाया लेकिन सब कुछ गलत हो जाने पर वही डायनासोर कण्ट्रोल से बाहर हो जाते हैं और फिर फिल्म में उनका रौद्र रूप देखने लायक है l
2- The Terminals ( 2004 )

2004 में आयी ये फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन स्टीवन स्पीलबर्ग ने किया है फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो पूर्वी यूरोप का है और अमेरिका के एक हवाई अड्डे के टर्मिनल में फंस गया है उसे न तो अमेरिका में घुसने की इज़ाज़त है और न ही सैन्य तख्ता पलट के कारण उसे उसके अपने देश वापस जा पा रहा है l
Also read –
Ranveer Singh Nude Photo Viral : ये है रणवीर का पब्लिसिटी स्टंट, या फिर मानसिक दिवालियापन
3- A. I. Artificial Intelligence ( 2001 )

2001 में आयी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, साइंस फिक्शन के साथ भावात्मक फिल्म है जो आपको बेहद पसंद आएगी फिल्म में डेविड नाम के एक बिलकुल इंसान की तरह दिखने वाले बच्चे रोबोट की कहानी को दिखाया गया है जिसे एक माँ अपने बेटे को लाइलाज बीमारी हो जाने के बाद गोद लेती है और वह अपनी माँ से बहुत ज्यादा प्यार करने लगता है लेकिन इधर कुछ समय बाद उसका असली बेटा सही हो जाता है और घर लौटता है l
अब असली बेटा डेविड से ईर्ष्या करता है जिसके कारण उसकी माँ डेविड को जंगल में छोड़ आती है और फिर डेविड इंसान बनने के लिए दर- दर किस तरह से ठोकरें खाता हुआ नीली परी को ढूंढ़ता फिरता है जो उसकी माँ ने कहानी में उसे सुनाया हुआ होता है कि नीली परी हर विश को पूरा कर देती है l
4- The Adventure Of Tintin ( 2011)

2011 की इस फिल्म में स्पीलबर्ग ने पीटर जैक्सन के साथ मिलकर यूरोप में एक बहुत ही प्रसिद्ध कॉमिक्स टिनटिन को पर्दे पर 3D में उतारा है l
फिल्म को जहाँ भी रिलीज किया गया फिल्म ने तहलका मचा दिया फिल्म में कॉमिक्स का हीरो और उसके साथ रहने वाला कुत्ता और कैप्टेन को पर्दे पर देख कर लोग रोमांच से भर गए सच फिल्म बहुत ही शानदार है l
5- War Horse ( 2011 )

स्पीलबर्ग की 2011 में आयी फिल्म वॉर हॉर्स भी एक देखने लायक मूवी है फिल्म 1982 में इंग्लिश लेखक द्वारा प्रकाशित एक उपन्यास पर आधारित है जो प्रथम विश्व युद्ध पर है इसमें एक बेहतरीन नस्ल के घोड़े की कहानी को दिखाया गया है जिसकी देखभाल एक किशोर लड़का, जो ब्रिटिश है करता है, उससे उसे ब्रिटिश फौज खरीदकर ले जाती है और फिर कितने लोग उसके मालिक बनते हैं और युद्ध में उसपर क्या क्या गुज़रती है काफी अच्छे ढंग से दिखाया गया है l
6- Minority Riport ( 2002 )

स्पीलबर्ग की एक और बेहद मनोरंजक फिल्म जिसमे 2054 को दिखाया गया है जिस समय साइंस बहुत आगे पहुँच चुकी है फिल्म में नायक के ऊपर अपराध का आरोप लगाया गया है जो उसने नहीं किया है इसलिए पुलिस से बचने के लिए वह भाग जाता है और भगोड़ा बन जाता है l
Also read –
Horrible Accidents With Stars During Shooting : जा सकती थी इन सितारों की जान, जाने शूटिंग के समय खतरनाक हादसों के बारे मेंHorrible Accidents With Stars During Shooting : जा सकती थी इन सितारों की जान, जाने शूटिंग के समय खतरनाक हादसों के बारे में
मुख्य रूप से फिल्म में ये समझाया गया है कि जिस प्रकार इंसान विज्ञान के द्वारा नयी नयी मशीनें बना रहा है और उनके ऊपर आश्रित होता जा रहा है तो क्या आगे इंसान की अपनी कोई स्वतंत्र सोच रह पाएगी या वह पूरी तरह से मशीनों को ही अपने आप को समर्पित कर देगा l
7- The Post ( 2017 )

The Post पोस्ट स्पीलबर्ग की एक अमेरिकन ऐतिहासिक ड्रामा थ्रिलर है फिल्म में वियतनाम युद्ध में संयुक्त राज्य सरकार के 20 साल के इंवोल्मेंट को दिखाया गया है जो कुछ पत्रकारों ने वाशिंटन पोस्ट में प्रकाशित करने के प्रयास किये थे उसी सच्ची कहानी को पर्दे पर दिखाया गया है l
पहले फिल्म को कुछ हिस्सों में रिलीज किया गया था बाद में व्यापक रूप से फिल्म को जनवरी 2018 में रिलीज किया गया था l
8- The Color Purple ( 1985 )

स्टीवन स्पीलबर्ग द्वारा निर्देशित ये फिल्म 1985 की एक पीरियड ड्रामा है फिल्म में एक अफ़्रीकी- अमेरिकी लड़की की कहानी है जो जातिवाद, लिंगभेद और घरेलू हिंसा का सामना करती है l
फिल्म बीसवीं शताब्दी में अफ़्रीकी- अमेरिकी महिलाओं की समस्या और उनका अनुभव कराती है फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली थी और इस फिल्म ने अच्छी कमाई भी की थी l
9- Jaws ( 1975 )

यूनिवर्सल पिक्चर द्वारा 1975 में रिलीज हुई ये फिल्म एक अमेरिकी थ्रिरल है जो स्टीवन स्पीलबर्ग की याद रखने लायक फिल्मों में से एक है जो पीटर बेंचले द्वारा लिखित उपन्यास पर इसी नाम से बनाती गयी
1975 में समुद्र किनारे शूट हुई ये उस समय की पहली मूवी थी फिल्म में एक खतरनाक शार्क को दिखाया गया है उस समय इस फिल्म को शूट करने में कई परेशानियां आयीं जिसमे तकनीकी समस्याएं भी थीं फिल्म ने अपार सफलता प्राप्त की और उस समय स्टार वार्स फिल्म के बाद कमाई करने के मामले में दूसरी फिल्म थी l
Schindler’s List (1993 )

फिल्म ऑस्ट्रेलिया के लेखक द्वारा लिखित उपन्यास पर आधारित 1993 में बनी एक ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा है फिल्म में एक उद्द्योगपति और उसकी पत्नी जिन्होंने द्वित्तीय विश्व युद्ध में अपने कारखाने में काम करने वाले 2000 यहूदियों को किस प्रकार बचाया दिखाया गया है l
22 मिलियन डॉलर की बनी इस फिल्म में बहुत ज़बरदस्त सफलता हासिल की और अपनी लागत से कई गुना ज्यादा कमाई की थी इस फिल्म ने कुल 322 मिलियन डॉलर की कमाई की थी l
दोस्तों, आपको ये पोस्ट कैसी लगी ज़रूर बताएं और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूलें। धन्यवाद