Samrat Prathviraj : Box office पर फिल्म के साथ मेकर्स की भी फूल गयी साँसें, फ्लॉप होने के ये रहे कारण
Akshay kumar की 'पृथ्वीराज' हुई बुरी तरह फ्लॉप

Samrat Prathviraj
Akshay Kumar की ‘Samrat Prathviraj’ से फिल्म मेकर्स को बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन हुआ बिलकुल उल्टा फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर ऐसी हालत हो गयी कि कमाई की बात तो बहुत दूर की कोड़ी हो गयी फिल्म ‘Samrat Prathviraj’ को अपनी भारी – भरकम लागत को निकालने में ही पसीने छूट गए l अब मेकर्स द्वारा लगत को ही निकालने की तिकड़में लगानी पड रही हैं l

आधी लागत निकालने के भी लाले पड़े
अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, सोनू सूद और संजय दत्त जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘Samrat Prathviraj’ जो एक 300 करोड़ की भारी लागत से बनाती गयी थी वह फिल्म रिलीज होने के 10 दिन के अंदर ही हांफ गयी जिससे फिल्म मेकर्स की साँसें भी फूल गयीं फिल्म अपनी लागत से अभी आधे से भी दूर सिसक सिसक कर चल रही है l

Also read –
Brahmastra Trailer लम्बे इंतज़ार के बाद ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, दर्शकों ने किया पसंद
Deepika padukone की तबियत शूटिंग के समय अचानक बिगड़ी, किया गया हॉस्पिटल में एडमिट
फिल्म मेकर्स बना रहे अब ये प्लान
300 करोड़ की इस फिल्म ने अभी तक अपनी लागत के आधे पैसे भी नहीं कमाए हैं l यही बात फिल्म मेकर्स को रात दिन परेशान किये जा रही है, अब फिल्म मेकर्स ये प्लान बना रहे हैं क़ि जल्दी ही ‘Samrat Prathviraj’ को OTT प्लेटफार्म पर रिलीज करा दें ऐसी उम्मीद की जा रही है क़ि चार हफ्ते बाद ही ये आपको OTT पर रिलीज होती मिल जाए जिससे कम से कम फिल्म की लागत तो निकल ही आये l
यशराज फिल्म्स की जयेशभाई भी फ्लॉप थी
इससे प्पहले यशराज फिल्म्स बैनर तले बनी रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई भी एक ज़बरदस्त फ्लॉप फिल्म रही थी और अब इस मेगा बजाते की फिल्म फ्लॉप हो जाने पर फिल्म मेकर्स के तोते उड़े हुए हैं थियेटर में सम्राट पृथ्वीराज का यह आलम है क़ि कई थियेटर्स में तो टिकट न बिकने के कारण शो ही केंसल करने पड गए l

फ्लॉप होने के कुछ ये थे कारण
इस मेगा वजट फिल्म Samrat Prathviraj के फ्लॉप होने के कुछ मुख्य काऱण भी हैं जिसमे फिल्म के नाम को लेकर विवाद होने पर फिल्म की नेगेटिव पब्लिसिटी एक बड़ा कारण रहा l इसके बाद अक्षय कुमार भी पृथ्वीराज के दमदार करेक्टर में फिट नज़र नहीं आये और लोगों ने उन्हें पसंद नहीं किया l
इसके आलावा फिल्म का जो ट्रेलर रिलीज हुआ उसमे अक्षय कुमार कई जगह करेक्टर के साथ बहुत कमजोर नज़र आये यहाँतक क़ि ट्रेलर रिलीज होने के बाद अक्षय कुमार को कई सीन के लिए ट्रोल भी किया गया था l
दोस्तों, आपको ये फिल्म कैसी लगी और अक्षय कुमार को पृथ्वीराज के रोल के बारे में आप क्या सोचते हैं हमें कमैंट्स में ज़रूर बताएं और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूलें। धन्यवाद