सलमान खान धमकी केस में धरे 3 आरोपी, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
तीनों आरोपी मुंबई के रहने वाले

सलमान खान धमकी केस
सलमान खान धमकी केस में गिरफ्तारी शुरू, रविवार के दिन बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान को सलमान खान की जान को लेकर मिली धमकी भरे पत्र के मिलने के बाद आज सोमवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। हम आपको बता दें रविवार जब सुबह सलमान खान के पिता सलीम खान जॉगिंग के लिए गए तो वह जिस बेंच पर अक्सर बैठते हैं उसी बेंच पर एक पत्र रखा हुआ था जिसमे सलमान खान का हाल सिद्धू मूसेवाला की तरह करने के लिए कहा गया था।

गिरफ्तार आरोपी मुंबई के रहने वाले
दिल्ली पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को सलमान खान धमकी केस में गिरफ्तार किया है उनमे से तीनों ही आरोपी मुंबई के वशी इलाके के रहने वाले हैं और उनके नाम रजत जाट,सुमित बिठोड़ी और अमित छोटा हैं इन्होने ही सलमान खान के लिए धमकी भरा पत्र लिखा था। इन्होने सलमान खान को जान से मरने की धमकी देते हुए सिद्धू मूसेवाला का नाम लेते हुए लिखा था की सलमान खान के साथ भी ऐसे ही होगा जैसा की सिद्धू मूसेवाला के साथ हुआ। हम ाको बता दें सिद्धू मूसेवाला जोकि एक पंजाबी सिंगर थे दिन-दहाड़े गोलियां मर कर हत्या कर दी थी।
ये भी पढ़ें –
- Intimate scene ; हर लिमिट पार कर दी है OTT पर इन 4 एक्ट्रेस ने
- पैसा हाथ में आते ही होते है खुजली, ये सितारे खरीदते हैं महंगी कार
मुंबई पुलिस भी जुटी है जांच में
मुंबई की बांद्रा पुलिस भी जी जान से इस मामले की जांच करने में लगी हुई है यहाँ तक की उसने सलमान खान के लिए बहुत कड़ी सुरक्षा का इंतज़ाम किया हुआ है। इधर दिल्ली पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों से कड़ी पूछ-ताछ की जा रही है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद महाराष्ट के गृह विभाग दवाई भी पुलिस को सलमान खान और उनके परिवार की सुरक्षा को और ज्यादा मजबूत करने के आदेश दिए गए हैं।
लारेन्स विश्नोई गेंग के द्वारा मिल चुकी है पहले ही धमकी

सलमान खान को लारेन्स विश्नोई गेंग के द्वारा पहले भी जान से मारने की धमकी दी गयी थी ये जब की बात है जब सलमान खान काले हिरन केस में फंसे हुए थे। सिद्धू मूसेवाला केस में लारेन्स विश्नोई गेंग का नाम ही सामने आ रहा है। फ़िलहाल सलमान खान की सुरक्षा बहुत ज्यादा मजबूत है और उन्हें कोई भी नुक्सान नहीं पहुंचा पायेगा।
दोस्तों, क्या आपको लगता है कि सलामन खान और उनके परिवार को जो सुरक्षा पुलिस के द्वारा मिली हुई है वह संतोषजनक है हमें कमेंट के द्वारा ज़रूर बताएं हमें आपके कमैंट्स का इंतज़ार रहेगा। ऐसे ही मनोरंजन की ख़बरें पढ़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें, आपका दिल से स्वागत है।धन्यवाद,