Salman khan ने चुना अपनी संपत्ति का वारिस, आप भी जाने कौन है वारिस

Salman Khan का वारिस
बॉलीवुड में Salman khan का अपना एक अलग ही रुतबा है और उनके फैंस हमेशा ही उनके बारे में जानने के लिए आतुर रहते हैं की सलमान कब क्या कर रहे, कौन सी फिल्म उनकी आ रही, क्या खा रहे, वह कहाँ जा रहे, फैंस उनके बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं और सबसे ज्यादा अगर उनके बारे में जनने की कोशिश करते तो वह ये कि सलमान खान शादी कब कर रहे और किसके साथ उनकी शादी होगी लेकिन Salman Khan आज तक कुंवारे हैं l

सलमान का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चूका है न जाने किस किस के साथ जुड़ा है और न जाने कितनी बार सुना है की सलमान की शादी इनके साथ हो रही है या उनके साथ हो रही लेकिन हर बार सिर्फ ये बातें अफवाह ही साबित हुई और इस मामले में उनके फैंस को निराशा ही हाथ लगी और अब तो लगता है Salman khan ने अकेले ही रहने का मन बना लिया है l
Also read –
Drugs case : इस बड़े अभिनेता के बेटे को ड्रग्स मामले में पुलिस ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार
5 Best Horrer Web Series on OTT Platform in Hindi
क्या है शादी न करने का कारण
वैसे तो अगर हम संपत्ति के वारिस की बात करें तो ओलाद ही संपत्ति की वारिस होती है लेकिन सलमान खान ने अभी तक शादी नहीं की है और अब शायद लगता है की वह शादी करना ही नहीं चाहते इसका एक कारण ऐश्वर्या रॉय भी हो सकती हैं शायद ऐश्वर्या से सलमान ने दिल से प्यार किया था और हो सकता है इसी लिए वह आज तक कुंवारे बैठे हुए हैं l

Salman Khan की संपत्ति का वारिस
तब फंस के मन में ये सवालों आता है कि Salman Khan ने जो 5000 करोड़ से भी ज्यादा संपत्ति कमाई हुई है उसका वारिस आखिरकार कौन होगा तो हम आपको बता दें Salman Khan ने कहा है कि वह शादी करें या फिर न करें उनकी आधी संपत्ति ट्रस्ट को दान में दी जायेगी और अगर वह शादी नहीं करते है तो पूरी संपत्ति ट्रस्ट को दान कर दी जायेगी l
दोस्तों, आप क्या सोचते है सलमान खान ने शादी क्यों नहीं की हमें कमैंट्स में ज़रूर बताएं और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूलें। धन्यवाद