Mind Blowing Movies to watch : दिमाग घुमा देंगी आपका ये 8 फ़िल्में, ज़रूर देखें
Must watch

Mind Blowing Movies to watch
अगर हम आपको Mind Blowing Movies to watch बताएं तो क्या आप देखना पसंद करेंगे तो हम आपको ऐसी films के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे देखने में आपको अपने दिमाग को भी कसरत करानी पड़ेगी l अगर आप भी इस तरह की फ़िल्में देखना पसंद करते हैं तो इन्हें अपनी वाच लिस्ट में डाल लीजियेगा क्योंकि फिर तो यह आपके लिए ही हैं l
द साइलेन्स ऑफ़ लैंब, किल लिस्ट , गॉन गर्ल, ए टेल ऑफ़ द टू सिस्टर्स , टेक्सी ड्राइवर, दास एक्सपेरिमेंट मिस्ट्री , ब्लैक स्वान , द सिक्स सेन्स
1- द साइलेन्स ऑफ़ लैंब

जोनाथन डेम्मे द्वारा निर्देशित यह फिल्म किल लिस्ट में प्रदर्शित हनीबिल लेक्टेर श्रंखला की फिल्म है जिसे 13 फरवरी 1991 में संयुक्त राज्य अमेरिका में रिलीज किया गया था | इस फिल्म ने अपनी लागत से कई गुना बिजनेस किया जिसका मतलब साफ़ है लोगों ने इसे बहुत पसंद किया l
यह फिल्म 1991 में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों में पांचवें नंबर पर रही थी | फिल्म में मुख्य कलाकार एंथनी हफ्पकिंग्स, स्कॉट ग्लेन, टेड लेविन, हावर्ड शोर हैं |
अमेरिकी फिल्म संस्थान ने इस फिल्म को पांचवीं सबसे बड़ी और आल टाइम सबसे प्रभावशाली थ्रिलर फिल्म के रूप में रखा | इसके बबाद इस फिल्म के दो पार्ट 2002 और 2007 में आये थे |
यह फिल्म १९९१ में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों में पांचवें नंबर पर रही थी | फिल्म में मुख्य कलाकार एंथनी हफ्पकिंग्स, स्कॉट ग्लेन, टेड लेविन, हावर्ड शोर हैं l
फिल्म में एक महिलाओं के सीरियल किलर को सिखाया गया है | अगर आप थ्रिल और सस्पेंस को पसंद करने वाले हैं तो ये फिल्म लास्ट तक आपको बांधे रखेगी l
2- किल लिस्ट

2011 में आयी इस फिल्म में क्राइम, हॉरर, थ्रिलर, एक्शन मिस्ट्री सबकी डोज़ आपको मिलेगी कुल मिलाकर ये फिल्म आपका भरपूर मनोरंजन करेगी |
इस फिल्म में फिल्म का एक्टर मिलेट्री से रिटायर्ड है जिसे उसके बाद कोई काम नहीं मिल पा रहा जिससे उसका उसकी वाइफ से भी झगड़ा होता रहता है तभी एक दिन उसका दोस्त जो उसी के साथ रिटायर्ड हुआ था उसके घर आता है और उसे किसी काम के बारे में बताता है l
Also read –
Salman Khan Struggle : अगर न निकालता धक्के देकर डायरेक्टर, करते होते आज भी बी ग्रेड फिल्मों में काम
जहाँ से उन्हें अच्छे पैसे मिलते, ये एक कॉन्ट्रेक्ट है जो तीन लोगों को मरने का था और वह अपने दोस्त के साथ इस कॉन्ट्रेक्ट को पैसे के लिए ले लेता है और फिर शुरू होता है यही से फिल्म में हॉरर, एक्शन, थ्रिलर बाकी फिल्म आप देखिएगा बहुत अच्छी फिल्म है |
3- गॉन गर्ल

डेविड फिंचर द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक बहुत ही अच्छी थ्रिलर मूवी है जो जैसे जैसे आगे बढ़ती जाती है फिल्म में उतना ही रोमांच बढ़ता जाता है |
डेविड फिंचर द्वारा निदेशित ये फिल्म एक अच्छी मूवी है और आपका ढाई घंटा बड़े आराम से व्यतीत होगा तो इस फिल्म को आप मिस बिलकुल न करें अभी अपनी वाच लिस्ट में शामिल कर लें |
फिल्म में निक और एमी पति -पत्नी हैं | निक अपनी शादी की पांचवीं सालगिरह पर अपने घर आता है तो उसे पता चलता है की उसकी पत्नी एमी गायब है और उसके साथ हाथापाई भी हुई है | इसका शक निक पर ही जाता है आगे क्या कैसे घटता है आप खुद ही फिल्म में देखने |
4- ए टेल ऑफ़ द टू सिस्टर्स

किम जी वून द्वारा निर्देशित यह फिल्म साउथ कोरिया की 2003 में आयी एक फिल्म है जोकि एक बहुत शानदार हॉरर थ्रिलर है और आपकी वाच लिस्ट में शामिल होने के लिए बिलकुल परफेक्ट है |
Also read-
VFX Trends in Indian Cinema : इन 8 फिल्मों में VFX का प्रयोग है देखने काबिल, ज़रूर देखें
इस फिल्म में दो बहनों की कहानियां है जो मानसिक स्वाथ्य केंद्र से अपनी सौतेली माँ के साथ घर आती हैं लेकिन उनकी अपनी स्वर्गवासी माँ का भूत उनके पीछे लग गया है जो उनके साथ उस घर में आ चूका है |
5- टेक्सी ड्राइवर

मार्टिन स्कोर्सेसे द्वारा निदेशित ये फिल्म 1976 में रिलीज हुई थी | फिल्म वियतनाम युद्ध के बाद न्यूयॉर्क सिटी में बनी थी | इस फिल्म के साथ कुछ विवाद भी रहे |
फिल्म में एक युवक जो मेनहट्टन में रहने वाला है एक पूर्व नौसैनिक है जो अकेला और निराश है | वह कभी कभी अपने माता पिता से संपर्क करता है और उन्हें ये दर्शाता है की उसके पास एक अच्छी नौकरी है और वह बहुत अच्छे से अपनी ज़िंदगी गुज़ार रहा है |
6- दास एक्सपेरिमेंट

यह फिल्म एक जर्मन ड्रामा थ्रिलर मूवी है जो ओलिवर हिर्शबीगल द्वारा निर्देशित फिल्म है | यह एक सामाजिक प्रयोग के ऊपर बनाती गयी है और ब्लैक बॉक्स उपन्यास पर आधारित है |
फिल्म में एक टेक्सी ड्राइवर को अखबार पड़ते हुए एक विज्ञापन दिखाई देता है जिसमे जेल में एक प्रयोग के लिए बुलावा था |
वह टेक्सी ड्राइवर उस प्रयोग में भाग लेता है जहाँ सारे नागरिक अधिकार छीन लिए जाते हैं और बाद में उसके साथ बहुत बुरा घटता है |
7- ब्लैक स्वान

ये एक अमेरिकी सयकोलॉजिकल थ्रिलर मूवी है जो डेरेन अनोर्पासकी द्वारा निदेशित 2010 में रिलीज हुई एक शानदार फिल्म है |
फिल्म की कहानी एक स्वान लेक बैले के निर्माण के दौरान हुई घटनाओं के साथ चलती है | इसके लिए एक मासूम और नाज़ुक डांसर की तलाश की जाती है और उसके मिलने पर उसके साथ बहुत बुरे सपने जैसी घटनाएं घटती हैं |
8- द सिक्स सेन्स

ऍम नाईट शयामलन द्वारा लिखी गयी और निर्देशित की गयी ये फिल्म 1999 की फेंटेसी मनोविज्ञानिक थ्रिलर मूवी है |इसमें एक मनोरोगी दावा करता है कि वह मरे हुए लोगों से बात करता है |
दोस्तों, आपको ये पोस्ट कैसी लगी ज़रूर बताएं और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूलें। धन्यवाद