Horrible Accidents With Stars During Shooting : जा सकती थी इन सितारों की जान, जाने शूटिंग के समय खतरनाक हादसों के बारे में

Horrible Accidents With Stars During Shooting

आज जानते हैं Horrible Accidents With Stars During Shooting के बारे में, फिल्म केवल ढाई से तीन घंटे की होती है सामन्यता लेकिन इसे बनाने में पूरी एक टीम एक लम्बे समय तक मेहनत करती है तब जाकर तैयार हो पाती है।
कभी कभी लाख सावधानियां बरतने के बाद भी कहीं न कहीं कोई ऐसी कमी रह जाती है जो एक बहुत बड़े हादसे के रूप में सामने आती है और ऐसा एक नहीं कई बार हुआ है जब सेट पर भयानक हादसा हुआ हो और सितारों की जान पर बन आयी हो तो आइये जानते हैं ऐसी ही कुछ दिल दहला देने वाले हादसे।
शाहरुख़ खान ‘डर’ की शूटिंग के समय

फिल्म ‘डर’ की शूटिंग चल रही थी और सीन भी कोई खतरे वाला नहीं था लेकिन शाहरुख़ खान इसी सीन में अपनी तीन पसलियां तुड़वा बैठे थे हुआ ये था एक सोफे पर अनुपम खेर बैठे हुए थे और शाहरुख़ खान को उछलकर अनुपम खेर के पास ही सोफे पर बैठना था। जैसे ही शाहरुख़ खान उछलकर अनुपम खेर के पास बैठे उसी समय अनुपम खेर का पेअर उठ गया और गिरने से शाहरुख़ की तीन पसलियां टूट चुकी थीं।
अमिताभ बच्चन ‘कुली’ की शूटिंग के समय

अमिताभ बच्चन तो आप ये कह सकते हैं की लगभग दूसरी ज़िंदगी ही जी रहे हैं ‘कुली’ की शूटिंग के समय एक फाइटिंग सीन की शूटिंग चल रही थी और उनके सामने पुनीत इस्सर थे जब पुनीत इस्सर ने घूंसा चलाया तो टाइम की गड़बड़ी से वह घूंसा सीधे अमिताभ के पेट पर लगा और उनकी आंतें फट गयीं इसके लिए अमिताभ को वेंटिलेटर पर जाना पड़ गया। एक समय तो उनकी हालत इतनी बिगड़ गयी थी कि डॉक्टर्स ने भी हाथ खड़े कर दिए थे और भगवन से दुआ करने के लिए बोल दिया था।
अक्षय के पैरों में लगी आग

Also read-
Mukesh Mills : यहाँ शूटिंग के लिए भी आने से डरते हैं सितारे, जाने क्या है इसका इतिहास
‘सिंह इस ब्लिंग’ के सेट की बात है अक्षय कुमार जो अपने स्टंट सीन ज्यादातर अपने आप ही करते हैं उन्हें एक आग के छल्ले के बीच से कूदना था लेकिन अक्षय का संतुलन बिगड़ चूका था।आग उनके पैरों में लग गयी जल्दी से उस आग को बुझाया गया लेकिन तब तक ज्यादा तो नहीं लेकिन उनके पैर जल चुके थे।
सुशांत सिंह की भी टूटी थी पसलियां

शुशांत सिंह जब फिल्म ‘ऍमएस धोनी: द अनटाइटल्ड स्टोरी’ के शूटिंग के समय हेलीकाप्टर शॉट लगा रहे थे तो उन्हें बहुत तेज़ चोट लगी थी और दर्द इतना ज्यादा बढ़ चूका था की उन्हें अपनी सर्जरी करवानी पड़ी और लगभग तीन हफ्ते उन्हें अस्पताल में रहना पड़ा।
ऎश्वर्या रॉय को हुआ फ्रेक्चर

फिल्म ‘खाकी’ में एक सीन था जिसमे ऎश्वर्या रॉय खड़ी थीं और कार को उनके बिलकुल पास आकर रुकना था लेकिन यहाँ थोड़ी सी गलती हुई और कार के समय पर ब्रेक नहीं लग पाए और ऎश्वर्या रॉय अपना बायां पैर तुड़वा बैठीं जिसके लिए उन्हें लम्बा बीएड रेस्ट लेना पड़ा।

एक बार नहीं दो बार रणवीर सिंह के साथ हादसा हो चूका है जिसमे उन्हें काफी चोट लग चुकी है। एक बार रणवीर को ऊंचाई से कूदना था लेकिन वह जिस प्लेटफार्म पर खड़े थे वह अपनी जगह से फिसल गया और रणवीर मुंह के बल गिर पड़े जिससे उन्हें टाँके लगवाने पड़े। यह फिल्म ‘गुंडे’ के सेट की बात है इसके बाद ‘वाजीराव मस्तानी’ के सेट पर वह घोड़े से गिर गए थे जिसके लिए उन्हें सर्जरी करवानी पड़ गयी।
जब जाने वाली थी तीन एक्टर्स की जान

‘ज़िंदगी न मिलेगी दुबारा’ के एक सीन में पहाड़ी पर ऋतिक रोशन को कार सड़क किनारे रोकनी थी उस समय कार में उनके साथ फरहान अख्तर और अभय देओल भी थे गाडी रोकने के बाद ऋतिक हेंड ब्रेक लगाना भूल गए और गाडी खाई की तरफ जाने लगी तब तीनों ने कार से जम्प लगा दी और किसी तरह बच गए।
शाहरुख़ को बचाया काजोल ने

Also read-
Hollywood Actress Transparent Dress : जब पब्लिक के बीच ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन पहुंची ये 8 एक्ट्रेस
फिल्म ‘दिलवाले’ की शूटिंग के समय गाने का सीन झरने के किनारे फिल्माया जा रहा था और तभी शाहरुख़ खान का पैर फिसल गया और शारुख खान नीचे गिरने लगे लेकिनतभी काजोल ने एक दम उनका हाथ पकड़ लिया वार्ना शाहरुख़ खान झरने के साथ बाह गए होते।
जब जॉन की जान जाते जाते बची

ये एक बहुत ही खतरनाक हादसा था और जॉन अब्राहम की जान जाने से बच गयी थी। हुआ ये था अनिल कपूर ने गलती से जॉन पर गोली चला दी थी जो उनकी गर्दन को छूती हुई निकल गयी। फिल्म ‘शूट आउट एट बटाला’ में अनिल कपूर को जॉन पर गोली चलनी थी जो 15 फिट दूर से जॉन के बगल की साइड में चलनी थी लेकिन अनिल कपूर ने गलती से 5 फिट से ही गोली जॉन पर चला दी जिससे वह बल-बल बचे।
दोस्तों, आपको ये पोस्ट कैसी लगी ज़रूर बताएं और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूलें। धन्यवाद,
One Comment