Drugs case : इस बड़े अभिनेता के बेटे को ड्रग्स मामले में पुलिस ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार
गहरी हैं बॉलीवुड में ड्रग्स केस की जड़ें

Drugs case
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह की मौत के बाद बॉलीवुड के तार जो Drugs case जुड़े पाए गए और कई बॉलीवुड कलाकारों का नाम जो सामने आया उसने बॉलीवुड प्रेमियों को चौंका कर रख दिया था लेकिन दवाब के आगे मामले को दबा दिया गया था वहीँ अब चंडीगढ़ से एक बॉलीवुड के बहुत ही मशहूर अभिनेता के बेटे को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया हैl

होटल में पार्टी से किया गिरफ्तार
मशहूर अभिनेता का ये बेटा Drugs case में होटल की एक पार्टी में पुलिस के द्वारा उस समय गिरफ्तार किया गया जब पुलिस के अपने सूत्रों द्वारा होटल में हो रही पार्टी में ड्रग्स के इस्तेमाल होने की जानकारी मिली l जब पुलिस ने प्राप्त जानकारी के अनुसार वहां पर छापा मारा तो अभिनेता का ये बेटा ड्रग्स लिए हुए पाया गया l
Read Also
5 Best Horrer Web Series on OTT Platform in Hindi
Akshay Kumar upcoming films 2022 in Hindi, ज़रूर जाने
इस बड़े अभिनेता का है ये बेटा
अपने समय के बॉलीवुड के बहुत मशहूर अभिनेता जो अपनी विलेन की छवि में लोगों के दिलों पर छाये हुए थे बाद में उन्होंने कॉमेडी रोल करके भी दर्शकों का दिल जीता वह अभिनेता शक्ति कपूर हैं और जिसे पुलिस ने रंगे हाथों Drugs case में गिरफ्तार किया है वह इन्ही के बेटे और श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर हैं l
स्पष्ट नहीं ड्रग्स कहाँ ली थी

इस बात की जानकारी सामने नहीं आ पायी है कि सिद्धांत कपूर ने जो ड्रग्स का सेवन किया था वह वहीँ होटल पार्टी में किया था या वह पार्टी में कहीं और से ड्रग्स का सेवन करके आये हुए थे l
फिल्मों में हुए हैं असफल
सिद्धांत कपूर ने फिल्मों में काम किया है लेकिन वह लोगों के दिलों में अपनी पहचान बनान में नाकामयाब रहे हैं और अब वह इस drugs case में फंस गए हैं कुछ भी हो ये तो अब हर कोई जान चूका है कि बॉलीवुड में Drugs case की जड़ें बहुत गहराई तक पहुँच चुकी हैं l
दोस्तों, ड्रग्स केस की बॉलीवुड में जड़ें कितनी गहरी हैं इसे लेकर आप क्या सोचते हैं कमैंट्स में ज़रूर बताएं और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूलें। धन्यवाद,