Deepika padukone की तबियत शूटिंग के समय अचानक बिगड़ी, किया गया हॉस्पिटल में एडमिट

Deepika padukone की दिल की धड़कन बढ़ी
Deepika padukone अमिताभ बच्चन के साथ पभास की अगली फिल्म प्रोजेक्ट K की शूटिंग क़र रही थीं तभी अचनाक उन्हें कुछ प्रॉब्लम होने लगी और वह कुछ अच्छा फील नहीं कर रही थीं जब उन्होंने अपनी टीम को ये बताया तो डॉक्टर के चेक अप करने के बाद पता चला कि उनके दिल की धड़कन तेज़ चल रही है l

तुरंत हॉस्पिटल में कराया एडमिट
जब टीम को ये पता चला कि Deepika padukone के दिल की धड़कन सामान्य से ज्यादा तेज़ चल रही है तो टीम के हाथ पैर फ़ूल गए और उन्हें तुरंत एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहाँ उन्हें तुरंत ज़रूरी ट्रीटमेंट दिया गया l
जल्दी ही सामान्य होकर सेट पर वापस लौटीं
जैसे ही टीम को पता चला कि Deepika padukone की धड़कन बहुत तेज़ चल रही है तो टीम ने उन्हें बिना समय गवाएं प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया जहाँ डॉक्टर्स की कुछ घंटों की निगरानी के बाद वह अपने आपको सही महसूस करने लगीं और सेट पर वापस आकर शूटिंग करने लगीं l
Also read
Drugs case : इस बड़े अभिनेता के बेटे को ड्रग्स मामले में पुलिस ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार
5 Best Horrer Web Series on OTT Platform in Hindi
बालानी के दर्शन करके शुरू की थी

Deepika padukone हर साल अपने पिता के जन्म दिन के मौके पर पूरे परिवार के साथ तिरुपति बालाजी के दर्शन करने जाती हैं और इस बार भी इस मौके पर उन्होंने पहले अपने परिवार के साथ बाला जी की दर्शन किये और फिर हैदराबाद में प्रभास की साइंस फिक्शन फिल्म की शूटिंग में बिजी हो गयीं l इस फिल्म को नाग आश्विन डाइरेक्ट कर रहे हैं l
बायोपिक की चल रही तैयारी
Deepika padukone अपने पिता की बबायोपिक पर भी काम कर रही हैं जिसे वह खुद ही प्रोडूस करने वाली हैं ल अभी जब उन्हें बैडमिंटन चैम्पियन पीवी सिंधु के साथ बैडमिंटन खेलते देखा था तभी ये चर्चा शुरू हो गयी थी कि दीपिका पीवी सिंधु की बायोपिक बनाएंगी जिसे बाद में Deepika padukone ने कन्फर्म कर दिया था l
दोस्तों, आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें कमैंट्स में ज़रूर बताएं और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूलें। धन्यवाद