क्रिकेट स्टार शिखर धवन करेंगे बॉलीवुड डेब्यू इस फिल्म से, 2022 में होगी रिलीज
Bollywood मैं होगी शिखर धवन की धांसू एंट्री

क्रिकेट स्टार शिखर धवन
क्रिकेट स्टार शिखर धवन को आपने अब तक क्रिकेट की पिच पर चौके और छक्के लगाते देखा है तो अब आप उनके जलवे बॉलीवुड में देखने के लिए तैयार हो जाइये, हाँ जी आपने ठीक पढ़ा शिखर धवन को बॉलीवुड में एक फिल्म मिल गयी है जिसकी शूटिंग भी शुरू हो गयी है और इसी साल फिल्म रिलीज भी हो जायेगी तो आप इंतज़ार कीजिये शिखर धवन की अदाकारी को देखने का।

शिखर धवन और अक्षय हैं करीबी दोस्त
शिखर धवन के अक्षय कुमार के साथ तो अच्छे सम्बन्ध हैं ही साथ ही रणवीर सिंह के साथ भी बढ़िया मित्रता है और यही चीजें उन्हें क्रिकेट के साथ बॉलीवुड के मोह में भी बांधे हुए हैं। पिछले साल भी ऐसी कुछ अफवाह जब उडी थी जब अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु ‘ के सेट पर शिखर धवन स्पॉट हुए थे। लेकिन इस बार वह जल्दी ही फिल्म में आपको नज़र आने वाले हैं।
यह भी पड़ें: अजय देवगन को कोर्ट से राहत, अजमेर कंज्यूमर कोर्ट ने 2019 का मामला किया खारिज

इस फिल्म में दिखाएंगे अदाकारी का हुनर
शिखर धवन आपको बॉलीवुड में मेनस्ट्रीम फिल्म में नज़र आने वाले हैं सूत्र बताते हैं की शिखर धवन के हाथ एक अच्छी फिल्म लग गयी है जिसमे उनका किरदार भी एक महत्वपूर्ण किरदार होगा। जब इस फिल्म के मेकर्स ने शिखर धवन के सामने इस किरदार का प्रस्ताव रखा तो उन्हें इतना पसंद आया की उन्होंने इसके लिए तुरंत हाँ कर दी।

दोस्तों, क्या आप भी शिखर धवन को बॉलीवुड फिल्म में अभिनेता के रूप में देखना पसंद करेंगे और क्या वह क्रिकेट की तरह ही इस नयी फील्ड में चौके छक्के लगा पाएंगे, क्या सोचते हैं आप इस बारे में कमेंट करके ज़रूर बताएं धन्यवाद ,