Brahmastra Trailer लम्बे इंतज़ार के बाद ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, दर्शकों ने किया पसंद

Brahmastra Trailer रिलीज
आख़िरकार Brahmastra Trailer जिसका दर्शक काफी समय से बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे वह रिलीज हो ही गया और दर्शकों ने इसे काफी पसंद भी किया है l ट्रेलर में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रोमांटिक अंदाज़ के साथ रोमांस, एक्शन, थ्रिल और सस्पेंस सब कुछ भरपूर दिखाई दे रहा है l फिल्म की कहानी पौराणिक कथाओं को लेकर है l

सर्वशक्तिशाली अस्त्र ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर है कहानी
आयान मुखर्जी की इस फिल्म में अस्त्रों में सबसे शक्तिशाली अस्त्र ब्रह्मस्त्र जिसकी काट देवताओं के पास भी नहीं है उसे ढूंढ़ने की कहानियां है जो की रणबीर कपूर अर्थात शिवा के पास है जिसका पता शिवा को खुद भी नहीं है और इसे अंधेरों की रानी प्राप्त करना चाहती है आयान मुखर्जी ने इस फिल्म को एक बेहतरीन फिल्म बनाने में कोई भी कसार नहीं छोड़ी है जो दर्शकों को साफ़ नज़र आ रही है Brahmastra Trailer देखने के बाद l
Also read
5 Best Horrer Web Series on OTT Platform in Hindi
Deepika padukone की तबियत शूटिंग के समय अचानक बिगड़ी, किया गया हॉस्पिटल में एडमिट
बड़े सितारों से सजी है फिल्म
आयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और साउथ के सुपरस्टार नागा अर्जुन और एक बहुत अच्छी अभिनेत्री मोनी रॉय के बीच एक सूंदर केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है l जहाँ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के बीच की प्रेम कहानी आपको आनंदित करेगी तो वहीँ ब्रह्मस्त्र को लेकर युद्ध आपको अपनी सीट से हिलने नहीं देगा l Brahmastra Trailer देखकर दर्शकों की कुछ ऐसी ही राय सामने आ रही है l

रणबीर के रोल को दर्शक पसंद कर रहे
फिल्म में रणबीर कपूर जो शिवा का किरदार निभा रहे हैं वह लोगों को बहुत पसंद आ रहा है तो वहीँ अमिताभ बच्चन इस फिल्म में गुरु जी का एक महत्त्व पूर्ण किरदार निभा रहे हैं और Brahmstra गलत हाथों में जाने से रोकने की कोशिश में लगे हुए हैं l फिल्म में आलिया भट्ट भी दमदार परफॉरमेंस देती हुई नज़र आ रही है l फिलहाल कहा ये जा रहा है कि फिल्म एक ज़बरदस्त हिट जाने वाली है अब Brahmstra Trailer देख कर दर्शकों से 5 सितम्बर का इंतज़ार करना मुश्किल हो रहा है क्योंकि इसी दिन फिल्म रिलीज होने वाली है l
दोस्तों, आपने इसमें से कौन सी वेब सीरीज देखीं है और आपको सबसे डरावनी कौन सी लगी हमें कमैंट्स में ज़रूर बताएं और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूलें। धन्यवाद