पैसा हाथ में आते ही होते है खुजली, ये सितारे खरीदते हैं महंगी कार
Bollywood ke ye star khareedte hain mehngi car

ये सितारे खरीदते हैं महंगी कार- कहते हैं दौलत और शौहरत हमेशा दिमाग पर ही सवार होती है, अब जब पैसा हाथ में हो तो कोई न कोई सनक तो दिमाग पर हावी होनी ही है आज हम कुछ सितारों की मंहगी कारों के प्रति सनक के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके हाथ में पैसे आते ही उन्हें ज़बरदस्त खुजली होने लगती है और वह जब ही शांत हो पाती है जब वह कोई मंहगी कार खरीद लेते हैं।
अनुष्का सेन
खतरों के खिलाड़ी 11 की स्टार रही अनुष्का सेन को मंहगी कारों के प्रति विशेष लगाव है अब उन्होंने BMW कर खरीदी है जिसकी कीमत 55 लाख रुपए है अब दोस्तों अनुष्का के लिए यही कार बहुत मंहगी कार है।

अशनूर कौर
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अशनूर कौर भी 45 लाख की कार खरीदकर उसके साथ पोज देती नज़र आ रही हैं और उन्हें फरारी का अहसास हो रहा है। यह BMW उन्होंने अपने जन्म दिन पर खरीदी है जिसके साथ वह बहुत खुश हैं।
ये भी पड़ें – शाहरुख़ खान क्यों छुपा रहे हैं चेहरा, जाने क्या तरीका अपनाया

तेजस्वी प्रकाश
बिग बॉस 15 की विनर और टीवी की नागिन तेजस्वी प्रकाश ने भी कुछ दिन पहले अपने लिए एक ऑडी कार खरीदी है और उसका सोशल मीडिया पर जमकर प्रदर्शन किया। बताते हैं कार की कीमत 80 लाख रुपए है। मुबारक हो नागिन जी।

राखी सावंत
अगर राखी सावंत का नाम भी इस लिस्ट में आ जाए तो फिर इस पोस्ट की को पढ़ने का आनंद चार गुना बढ़ जाता है। अब किसी उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें BMW गिफ्ट की है और राखी के पास जब यह मंहगी कार उनके फैंस देखते हैं तो हैरान होते हैं। हम आपको बता दें किसी बॉयफ्रेंड ने दुबई में उन्हें एक घर भी गिफ्ट किया है वाह रे राखी तेरी किस्मत !

अंकिता लोखंडे
पवित्र रिश्ता से स्टार बनी अंकिता लोखंडे ने भी एक मर्सिडीज कार खरीदी है जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए है जिसे पाकर वह बहुत खुश नज़र आ रही हैं।

दोस्तों आपको इसमें से किसकी कार सबसे अच्छी लगी कमेंट में हमें ज़रूर बताएं। धन्यवाद,
नोट: अगर आप पालतू जानवर, या पक्षियों में रुचि रखते हैं तो जरूर विजिट करें – FreeExotixPet