Artificial Intelligence Based Movies : आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस आधारित ये 10 मूवी देखना कभी न करें मिस

Artificial Intelligence Based Movies

Also read-
Hollywood Actress Transparent Dress : जब पब्लिक के बीच ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन पहुंची ये 8 एक्ट्रेस
अगर आप साइंस फिक्शन फिल्मों के शौकीन हैं तो Artificial Intelligence Based Movies आपके लिए ही हैं।आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का मतलब है कृत्रिम बुद्धिमत्ता, अर्थात जो बुद्धि इंसानों के द्वारा किसी मशीन को दी जाती है उससे कुछ विशेष कार्य करने के लिए वह आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस है। इन फिल्मों में आप देखेंगे कि किस प्रकार इंसानों के लिए मशीनों को ज्यादा आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस देना किस कदर खतरनाक है तो आइये जानते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में –
1- The Matrix

‘द मैट्रिक्स’ 1999 में बनी अगर आपको अंतरिक्ष फिल्मों में रूचि है तो इस फिल्म को आप कभी न छोड़ें यह फिल्म एक बहुत ही शानदार अंतरिक्ष फिल्मों में से एक फिल्म है। इस फिल्म ने 4 अकादमी प्रुस्कार अपनी झोली में डाले थे। इस फिल्म में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस को बहुत ही सूंदर ढंग से दिखाया गया है।
आधारित एक बेहतरीन मूवीज में से एक मूवी है। फिल्म में एक्शन और ए आई सेटअप को बहुत ही खूबसूरती से किया गया है फिल्म देखने काबिल है इसलिए इस फिल्म को मिस न करें। फिल्म में दिखाया गया है कि नियो नाम का एक हैकर जानना चाहता है कि आखिर ये मेट्रिक्स क्या है और वह इसके लिए दुनिया के सबसे खतरनाक आदमी से मिलने जाता है फिर क्या-क्या घटता है आप खुद ही देखिएगा।
2- I Robot

विल स्मिथ की फिल्म ‘आई रोबोट’ एक शानदार मूवी है इस फिल्म में विल स्मिथ का अभिनय बहुत ही उच्च श्रेणी का है। फिल्म में फिल्म का नायक जब मानवता पर खतरा मंडराने लगता है तो बचने के लिए उठ खड़ा होता है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत शानदार प्रदर्शन कर फिल्म मेकर की झोली में अच्छा पैसा डाला था।
3- 2001: A space odyssey

अगर आपको अंतरिक्ष फिल्मों में रूचि है तो इस फिल्म को आप कभी न छोड़ें यह फिल्म एक बहुत ही शानदार अंतरिक्ष फिल्मों में से एक फिल्म है। इस फिल्म ने 4 अकादमी प्रुस्कार अपनी झोली में डाले थे। इस फिल्म में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस को बहुत ही सूंदर ढंग से दिखाया गया है।
4- A.I. Artificial Intelligence

ये फिल्म स्टीवन स्पीलबर्ग जैसे महान निर्माता की एक बहुत बेहतरीन याद रखने वाली फिल्म है हम तो आपसे यह कहेंगे इस फिल्म को आप मिस नहीं करना। फिल्म में एक रोबोट लड़का डेविड एक अच्छा और असली का लड़का बनना चाहता है और वह अपनी माँ के दिल में अपनी छाप छोड़ना चाहता है जो माँ उसे छोड़कर चली गयी है। अब आप खुद ही देखिएगा इस सबमे क्या-क्या होता है।
Also read-
Mind Blowing Movies to watch : दिमाग घुमा देंगी आपका ये 8 फ़िल्में, ज़रूर देखें
5- Avengers

एज ऑफ़ अल्ट्रॉन मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स का ही एक हिस्सा है जो मार्वल कॉमिक्स पर आधारित है जिसकी कल्पना स्तेन ली दवरा की गयी है। इस फिल्म में अल्ट्रॉन ग्रह को बचाने के लिए मानव जाति को समाप्त करने का निर्णय लिया जाता है और पृथ्वी से मानव जाति समाप्त होने के कगार पर है।
फिर पृथ्वी से मानव सभ्यता को बचाने के लिए सारे सुपर हीरो एक साथ खड़े हो जाते हैं जिसमे उन्हें स्कारलेट बिच और क्विकसिलवेर की सहायता भी मिल जाती है सच तो ये है कि पूरी सीरीज देखने लायक है साथ में का भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
6- Blade Runner

अगर हम सर्वश्रेष्ट साइंस फिक्शन थ्रिलर की बात करें तो ब्लेड रनर का नाम ज़रूर ही आएगा। इस फिल्म में चार रोबोट पृथ्वी पर आ जाते हैं जिनका शिकार करने के लिए रिक डेकार्ड आता है जो खुद एक प्रतिरूप है। फिल्म 1982 में रिलीज हुई थी।
7- Terminator

ये सीरीज एक बेहतरीन सीरीज है इस सीरीज में तकनीक का पूरी तरह से खुलकर उपयोग किया गया है। दरअसल टर्मिनेटर एक मशीन है जिसे पृथ्वी पर भेजा गया है अब ये आप खुद फिल्म में दिखिए ये मशीन यहाँ क्या करती है और कौन इससे लोहा लेता है। जेम्स कैमरून की ये सीरीज वाकई में लाजवाब है और इसके सारे पार्ट देखने लायक हैं।
8- Wall E

Also read-
Salman Khan Struggle : अगर न निकालता धक्के देकर डायरेक्टर, करते होते आज भी बी ग्रेड फिल्मों में काम
ये फिल्म एक एनिमेटिड फिल्म है और इस फिल्म में दिखाया गया है की जब कोई रोबोट सिर्फ अपने बारे में सोचने लगे तो क्या होगा। इस फिल्म में 29वीं शताब्दी को दिखाया गया है और उस समय पृथ्वी पर कोई भी मनुष्य ज़िंदा नहीं है। वाल इ एक पृथ्वी पर बचा अकेला रोबोट है जो पृथ्वी पर भेजे गए एक ऐसे रोबोट के पीछे पद जाता है जिसे पृथ्वी पर जीवन स्केन करने भेजा है।
9- Robot

आइये, अब एक भारतीय फिल्म की भी बात कर लें, रोबोट फिल्म दक्षिण के महान कलाकार रजनीकांत की मूवी है। एस शंकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक बहुत अच्छी फिल्म है और मनोरंजक भी है। एस शंकर उन निर्देशकों में हैं जो अपनी फिल्मों में तकनीक का बहुत अच्छे ढंग से सहारा लेते हैं और उसका उपयोग करते हैं। इस फिल्म में दिखाया गया है कि अगर आप आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का गलत उपयोग करते हैं तो उसका क्या परिणाम होता है।
10- Her

ये फिल्म 2013 की एक साइंस फिक्शन रोमांटिक ड्रामा है जो हमारे संबंधों के भावात्मक पक्षों को दर्शाती है। इस फिल्म में नायक एक लेखक है जो सामंथा नाम की एक आभासी सहायक के लिए भावनाओं को पकड़ता है। फिल्म मानव संबंधों पर आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के प्रभाव का एक अलग दृष्टिकोण दिखती है।
दोस्तों, आपको ये पोस्ट कैसी लगी ज़रूर बताएं और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूलें। धन्यवाद