
5 Best Horrer Web Series on OTT Platform
यूँ तो OTT प्लेटफार्म पर हर तरह की वेब सीरीज आपको, आपके देखने के लिए मिल जाएंगी आज हम आपको बताने जा रहे हैं 5 Best Horrer Web Series on OTT Platform, Horrer एक ऐसा जॉनर है जिसे हर उम्र के दर्शक मिल जाते हैं l तो, दोस्तों OTT पर आपको एक से बढ़कर एक हॉरर वेब सीरीज मिल जाएंगी आइये जानते हैं ऐसी ही 5 Best Horrer Web Series on OTT Platform
Top 5 Horrer Web series on OTT
दोस्तों. 5 Best Horrer Web Series on OTT Platform में सबसे पहला नाम आता है राधिका आप्टे अभिनीत वेब सीरीज ‘Ghoul’ ये एक ऐसी सीरीज है जिसमे डर और रोमांच का आप्को हर पल एक नया अहसास दिलाएगा l ये वेब सीरीज आपके लिए नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है l
1- Ghoul

नेटफ्लिक्स पर ‘राधिका आप्टे’ की घौल एक बेहद डरावनी वेब सीरीज है जिसके केवल 3 एपीसोड ही हैं लेकिन यही तीन एपीसोड आपको रोमांच से भर देंगे इस वेब सीरीज के नाम को लेकर अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर ये नाम कितना अजीब सा है तो हम आपको बता दे ये अरबी भाषा से लिया गया है जिसका मतलब होता है जिन्न और जिन्नोँ की ही धमाचौकड़ी इसमें आप देखने वाले हैं l
2018 में आयी इस डरावनी वेब सीरीज में एक ऐसे इंसान की कहानी है जो मिलेट्री द्वारा पकड़ा गया है और उसके साथ अजीब-अजीब घटनाएं घटती रहती हैं l राधिका आप्टे इसमें एक मिलेट्री अफसर हैं जिनके अभिनय की इस वेब सीरीज में काफी तारीफ़ की गयी है l
Also Read
2020 Upcomming Hollywood movies in hindi
Upcoming action movies 2022 in Hindi, ज़रूर जाने
2- Typewriter

‘टाइपराइटर’ भी एक बहुत डरावनी वेब सीरीज है जिसमे कई भूतिया घटनाएं घटित होती रहती हैं जो सब इसी टाइपराइटर के द्वारा ही घटती हैं, सुजय घोष के निर्देशन में तैयार इस वेब सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैंl
इस वेब सीरीज में एक ऐसे परिवार की कहानी को दिखाया गया है जो गोवा छुट्टी मानाने के लिए जाता है और एक वीरान जगह एक हवेली में रुकते हैं जहाँ उनके साथ भूतिया घटनाएं घटती है l इसकी कहानी आपको ऐसे बाँधे रहती है कि एक बार में ही आप सारे एपीसोड देख डालेंगे l
3- Bhram

भूमिका चावला, कल्कि केकलां, संजय सूरी, एजाज खान, ओमकार कपूर और चन्दन रॉय सान्याल जैसे सितारों के साथ सजी ज़ी5 की ये हॉरर वेब सीरीज भी एक डरावनी वेब सीरीज है जिसका निर्देशन संगीत सिवान ने किया है l
शिमला की एक छोटी सी हवेली से इस वेब सीरीज की शुरुआत होती है और एक लड़की की आत्मा उस हवेली में रह रहे परिवार के लोगों को परेशान करती है वेब सीरीज में कल्कि के साथ उनकी बहन के किरदार में भूमिका चावला ने भी बहुत अच्छी परफॉरमेंस दी है l
संगीत सिवान ने इस सीरीज से पहले नौ साल पहले क्लिक हॉरर फिल्म बनाती थी अब हॉरर वेब सीरीज उनका दूसरा प्रयास है l सीरीज में शिमला की खूबसूरत वादियों को बहुत अच्छे ढंग से फिल्माया गया है कुल मिलाकार ये सीरीज आपको बहुत पसंद आएगी l
4- Gost Stories

सीरीज में आपको चार अलग-अलग शार्ट स्टोरीज देखने को मिलेंगी जो अलग- अलग निर्माताओं के द्वारा बनायीं गयी हैं l इन निर्माताओं ने इससे पहले लस्ट स्टोरीज भी बनायीं थी चारों शार्ट स्टोरीज भूतिया हैं l
पहली कहानी में आपको जाह्नवी कपूर दिखाई देंगी और जोया अख्तर ने इस कहानी को लिखा है तो वहीँ दूसरी कहानी अनुराग कश्यप लेकर आये हैं तीसरी कहानी दिवाकर बनर्जी जोम्बी के देसी वर्जन के साथ हैं और चौथी कहानी करण जौहर की है l
5 – Parchhayee

इस वेब सीरीज में आपको रस्किन बांड की हॉरर कहानियां देखने को मिलेंगी जोकि काफी भूतिया और डरावनी हैं पूरी सीरीज में 12 शार्ट कहानियां हैं l परछाई सीरीज भी अगर आप देखते हैं और आप हॉरर के शौकीन हैं तो शर्तिया आपका पूरा मनोरंजन करेगी l तो ददोस्तोँ ये थीं 5 Best Horrer Web Series on OTT Platform
दोस्तों, आपने इसमें से कौन सी वेब सीरीज देखीं है और आपको सबसे डरावनी कौन सी लगी हमें कमैंट्स में ज़रूर बताएं और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूलें। धन्यवाद,