
2022 Upcoming Horror movies

यूँ तो हर किसी की फ़िल्में देखने के लिए अपनी अलग -अलग पसंद होती है तो अगर आपको हॉरर फ़िल्में पसंद हैं तो आइये जानते हैं 2022 Upcoming Horror movies के बारे में l
कोई रोमांटिक फ़िल्में ज्यादा देखता है तो किसी को एक्शन मूवीज बहुत पसंद होती हैं इसी प्रकार बहुत से लोगों को हॉरर फ़िल्में देखना बहुत पसंद होता है और वह हॉरर फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार करते रहते हैं l
Also read-
World top 10 film industry : जाने भारत का स्थान
आज हम 2022 में ऐसी ही आने वाली उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन फिल्मों में हॉरर की ज़बरदस्त डोज है आपके लिए तो आइये जानते हैं 2022 Upcoming Horror movies के बारे में –
1- फ़ोन भूत

वैसे तो भूत शब्द ही शरीर में सिरहन पैदा करता है और जब बात हो रही हो फ़ोन भूत की तो डर के साथ एक रोमांच की लहर भी पैदा होती है। फ़ोन भूत 2022 में रिलीज़ होने वाली एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है ।
और इस फिल्म को रितेश सिंधवानी और फरहान अख्तर दोनों ने मिलकर बनाया है। फिल्म में कैटरीना कैफ, ईशान खटटर और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य कलाकार हैं।
यह फिल्म वैसे तो 2021 में ही रिलीज़ होने वाली थी और 2020 में इस फिल्म की घोषणा हुई थी लेकिन कोरोना के चलते यह आगे के लिए टलती रही फिर 15 जुलाई इसकी रिलीज़ डेट कन्फर्म हुई लेकिन उसे एक बार फिर आगे बढ़ाना पड़ा।
Also read-
10 Most Violence movies : वहशीपन, क्रूरता और हिंसा के साथ एडल्ट सीन, कुछ ऐसी हैं ये फ़िल्में
अब ये फिल्म 7 अक्टूबर 2022 को रिलीज़ होने जा रही है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को गुरमीत सिंह ने डायरेक्ट किया है तो आप तैयार रहिये, जहाँ ये फिल्म आपके मन में सिरहन पैदा करेगी तो वहीँ पर ये फिल्म साथ में आपको गुदगुदाएगी भी।
2- भेड़िया

वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया एक फेंटेसी ड्रामा है जिसमे आपको वरुण धवन भेड़िया बनते हुए नज़र आने वाले हैं ।
फिल्म में कृति सेनन और वरुण धवन के साथ आपको दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी भी नज़र आएंगे यह फिल्म 14 अप्रैल 2022 को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन फिर आखिरी समय पर इसे अगले 6 माह के लिए टाल दिया गया।
यह फिल्म कुछ खास होने वाली है और इसके लिए फिल्म मेकर्स काफी मेहनत कर रहे हैं फिल्म की शूटिंग भी अरुणाचल प्रदेश और उसके आस-पास के जंगलों में हुई है ।
इस फिल्म की खास बात इसका वीएफएक्स होगा और इसी के कारण इसकी रिलीज़ देते को आगे बढ़ाया गया है। वीएफएक्स के लिए एक स्पेशल टीम अलग कंपनी से हायर की गयी है।
21 फरवरी 2021 को इस फिल्म का छोटा सा टीजर रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म के 70 परसेंट कलाकार अरुणाचल प्रदेश से ही लिए गए हैं।
वरुण धवन इस फिल्म में पूर्णिमा की रात को भेड़िया में बदल जाते हैं। फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक और निर्माता दिनेश विजान हैं तथा फिल्म की कहानी को कूकी गुलाटी और अर्जुन धवन ने मिलकर लिखी है।
इस फिल्म की शूटिंग 26 जून 2021 को मुंबई में शुरू हुई थी यह फिल्म वीएफएक्स प्रधान फिल्म है जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया से एक विशेष टीम हायर की हुई है तो इंतज़ार कीजिये आप सच में यह फिल्म देखने वाली फिल्म है।
3- राकेट गेंग

बास्को मार्टिस द्वारा निर्देशित फिल्म राकेट गेंग ज़ी स्टूडियो में बनी फिल्म है जिसमे निकिता दत्ता और आदित्य सील मुख्य कलाकार हैं।
ये फिल्म एक डांस हॉरर कॉमेडी फिल्म है। हम आपको बता दें यह फिल्म मेकर्स के अनुसार देश की ऐसी फिल्म है जिसे रियल टाइम वर्चुएलिटी फार्मेट में शूट किया गया है।
इस फिल्म के निर्माण की घोषणा 2019 में की गयी थी और 2020 में निकिता दत्ता और आदित्य सील के नामों की घोषणा हुई फिल्म की शूटिंग मार्च 2020 में शुरू होनी थी लेकिन कोविद महामारी के चलते इसे दिसम्बर 2020 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया।
फिल्म के कुछ दृश्य कोंकण में फिल्माए गए और बाकी मुंबई में फिल्माए गए इस तरह से फिल्म को सितम्बर 2021 में पूरा कर लिया गया। अब फिल्म को 11 नबम्बर 2021 को रिलीज़ किया जाएगा।
4- काकुड़ा

सोनाक्षी सिन्हा और रितेश देशमुख की फिल्म काकुड़ा आदित्य सरपोतदार के द्वारा निर्देशित एक फिल्म है इस फिल्म में रितेश देशमुख और सोनाक्षी सिन्हा के साथ मुख्य कलाकारों में साकिब सलीम भी होंगे। फिल्म की शूटिंग गुजरात में शुरू हुई जोकि एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है।
इस फिल्म में सोनाक्षी ने अपनी एक फोटो अपने फैंस के साथ शेयर की थी जिसमे वह एक नए लुक में नज़र आ रही हैं जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। फिल्म इसी साल के अंत तक रेअलीसे की जायेगी।
5- गो गोवा गॉन 2

ये फिल्म राज और डीके द्वारा निर्देशित फिल्म है जो जोम्बी के ऊपर बनी है ये फिल्म 2013 में आयी फिल्म गो गोवा गॉन का अगला पार्ट है जिसने टिकट खिड़की पर अच्छा बिजनेस किया था।
पिछले पार्ट में तीन दोस्त गोवा ट्रिप पर जाते हैं और वहां पर वह जोम्बी बन जाते हैं तब सैफ अली खान उन्हें आकर बचाते हैं अब इस बार कहानी पहले से भी ज्यादा अच्छी होने वाली हैं वैसे मालूम चला है सैफ अली खान फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर खुश नहीं हैं। ये थी 2022 Upcoming Horror movies
दोस्तों, आपको ये पोस्ट कैसी लगी ज़रूर बताएं और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूलें। धन्यवाद