सलमान खान के बयान के विरोध का मतलब गैंग रेप की धमकी, जाने इस सिंगर का दर्द

सलमान खान के बयान के विरोध का मतलब

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को कौन नहीं जानता क्या आप जानते हैं बॉलीवुड में सलमान खान के बयान के विरोध का मतलब l सलमान को बॉलीवुड में दबंग खान के रूप में भी जाना जाता है l किसी की हिम्मत नहीं कोई भी सलमान खान का विरोध भी कर सके चाहे वह शराब पीकर किसी को गाली दें, या नशे में किसी के थप्पड़ मार दें l आपने सलमान खान के ब्बारे में कई बार सुना होगा कि उन्होंने बॉलीवुड में कई लोगों का कॅरियर बर्बाद कर दिया है जिसने भी सलमान खान का ज़रा सा भी विरोध किया समझो उसका बॉलीवुड से बोरिया बिस्तर बंध गया l
जाने सिंगर सोना महापात्रा का दर्द
बॉलीबुड में सलमान खान की दबंगई किस कदर चलती है इसके लिए आप सिंगर सोना महापात्रा के दर्द को सुनकर अंदाज़ा लगा सकते हैं, जिस दर्द को खुद सोना और उनके पति ने दो महीने बहुत बुरी तरह से सहा था बस सोना महापात्रा का कसूर इतना था कि उन्होंने सलमान खान के घमंड से भरे एक ब्यान का विरोध कर दिया था और वह वायरल हो गया था और उन्हें गैंग रेप तक की धमकी दी गयीं l
Also read –
Irreversible : इस फिल्म में है 11 मिनट लम्बा भयानक रेप सीन, दरिन्दगी की सारी हदें पार
ये हैं 6 बॉलीवुड स्टार्स के बिगड़े बच्चे, आप भी ज़रूर जानिये
इस बयान का कर दिया था विरोध
बात उस समय की है जब सलमान खान ने ‘सुल्तान’ फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट में कहा था कि शूटिंग के दौरान उनकी हालत प्रेग्नेंट महिलाओं जैसी हो जाती है l सलमान के इस बयान का हर तरफ से विरोध हुआ था और तभी सिंगर सोना महापात्र ने भी इस बयान का विरोध कर दिया था और सलमान खान से यह बर्दास्त नहीं हुआ था l

विरोध के बाद ये हो गयी थी सोना की हालत
जब सिंगर सोना महापात्र ने सलमान खान के बयान का विरोध कर दिया था तो उसके बाद सिंगर सोना के दो महीने तो बहुत ही बुरे और दर्द में गुज़रे थे सिंगर सोना इन दिनों अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘ शट अप सोना ‘ में बिजी हैं और इन बातों का खुलासा उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया l
पति स्टूडियो आकर रोते थे कई बार
सिंगर सोना महापात्रा ने खुलासा किया कि ये सब दर्द उन्होंने अकेले नहीं सहा बल्कि उनके पति राम सम्पत और उनके फॅमिली मेंबर्स ने भी इस दर्द को सहा था l उनके पति इस कदर परेशान और बेबस थे कि वह स्टूडियो में आकर सिसकने लगते थे, सोना ने बताया कि ये सब लोगों को पैसा देकर कराया जाता था यहाँ तक कि खाने की जगह टिफिन में गंदगी भरके स्टूडियो में भेजी जाती थी l
डॉक्यूमेंट्री में सोना बताएंगी अपने दर्दनाक अनुभव
सोना महापात्रा इन दिनों अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘शट अप सोना’ में बिजी चल रही हैं जिसमे वह अपने जीवन में सलमान खान के बयान के विरोध का मतलब आपको बताने वाली हैं सलमान खान के बयान का विरोध करके जो ट्रोलिंग और भयानक दर्द उन्होंने और उनकी फॅमिली ने सहा इस डॉक्यूमेंट्री में सब कुछ बताएंगी l
दोस्तों, आपकी राय सलमान खान के बारे में क्या है इस बात को जान कर कमैंट्स में ज़रूर बताएं और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूलें। धन्यवाद