ये हैं 6 बॉलीवुड स्टार्स के बिगड़े बच्चे, आप भी ज़रूर जानिये

बॉलीवुड स्टार्स के बिगड़े बच्चे

कहते है दौलत का नशा सर चढ़कर बोलता है बॉलीवुड स्टार्स के बिगड़े बच्चे भी इसी का उदाहरण है l हर किसी के बस की बात नहीं है इसका नशा अपने ऊपर हावी न होने दे, और उनके लिए तो अपने आपको सम्हालना और भी मुश्किल हो जाता है जिन्हे ये दौलत और शौहरत चांदी के चम्मच में उपहार स्वरुप ऊपरवाला खुद दे, और बॉलीवुड स्टार्स के बच्चों के साथ भी कुछ ऐसा ही होता है l आज हम ऐसे ही बिगड़े हुए बॉलीवुड स्टार्स के बच्चों के बारे में बात करेंगे l
1-सुहाना खान

सुहाना खान बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की बेटी हैं और शाहरुख़ खान को बॉलीवुड में दौलत और शौहरत की कोई कमी नहीं है ये आप जानते ही हैं l शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान देखने में बड़ी ही क्यूट नज़र आती हैं लेकिन आय- दिन अपने दोस्तों के साथ पार्टियां और शराब ये उनका सबसे प्रिय काम है और वैसे शाहरुख खान के बेटे के बारे में तो आपने भी काफी सुना होगा ड्रग्स केस में भी उनका नाम काफी उछाल चूका है l
2- ख़ुशी कपूर

आइये, अब बात करते हैं श्री देवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी ख़ुशी कपूर की, ये भी काफी बिगड़ैल स्वाभाव की हैं और अक्सर पार्टियों में शराब पीकर झूमती देखीं जा सकती हैं l इनकी बड़ी बहन जहान्वी कपूर ने तो बॉलीवुड डेब्यू कर लिया अब इनकी बारी है वैसे अपनी लक्जीरिअस लाइफ के कारन अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं l
Salman khan को नहीं हुआ आज तक किसी से प्यार तभी कुंवारे हैं आज तक, पिता ने बतायी सच्चाई
Salman khan ने चुना अपनी संपत्ति का वारिस, आप भी जाने कौन है वारिस
3- अनन्या पांडेय

चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडेय आज एक पॉपुलर अभिनेत्री बन चुकी हैं लेकिन ये भी एक बिगड़ी हुई बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे पोस्ट में हमारी लिस्ट में शामिल हैं अपने अफेयर्स को लेकर और विवादों में रहकर अनन्या सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं आर्यन खान वाले ड्रग्स केस में भी नारकोटिक्स ब्यूरो ने इन्हें पूछ – ताछ के लिए बुलाया था l
4- आर्यन खान

अगर हम आर्यन खान की बात करें तो ये बॉलीवुड के एक बहुत बड़े अभिनेता जिन्हे बॉलीवुड किंग कहा जाता है उन्ही शाहरुख़ खान के बेटे हैं,अगर हम बॉलीवुड स्टार्स के बिगड़े बच्चे की लिस्ट में इन्हें सबसे पहला स्थान दें तो कोई गलत न होगा नशेबाजी ड्रग्स पार्टियां और भी हर तरह की बुरी आदतों और इनका चोली दामन का साथ है अभी इनके पसंद से ड्रग्स बरामद हुई थी और हिरासत में रहे थे l
5- सूरज पंचोली

आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली की भी बात क्र ली जाए अभिनेता से तो बाप बेटों का दूर दूर तक कोई नाता नहीं है एक दम जीरो लेकिन विवादों से बहुत लगाव रहा है दिनों को ही और देखा जाए तो एक तरह से ठीक भी है जब अपने अभिनेता से अपनी पहचान नहीं बना सकते तो विवादों से ही लोगों की नज़रों में रहो आज इनकी पहचान सराज पंचोली की कम गज़नी की अभिनेत्री जिया खान के हत्यारे के रूप में ज्यादा है l
6- फरदीन खान

अपने समय के एक अच्छे अभिनेता फिरोज खान के बेटे फरदीन खान बॉलीवुड स्टार्स के बिगड़े बच्चे की लिस्ट में अगला नाम है, इन्हे कोकीन खरीदते हुए गिरफ्तार किया गया था हालांकि पहली बार पकडे जाने पर कुछ धाराओं का लाभ इन्हें देते हुए सजा से बचा लिया गया था लेकिन लोगों ने इन्हें माफ़ नहीं किया और आज एक भूली बिसरि याद बन गए हैं l
इन बिगड़े स्टार किड्स के बारे में आपकी क्या राय है कमैंट्स में ज़रूर बताएं और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूलें। धन्यवाद