आमिर खान पूरब तो सनी देओल पश्चिम, 30 साल से नहीं देखना पसंद एक दूसरे की सूरत

आमिर खान पूरब तो सनी देओल पश्चिम

आमिर खान पूरब तो सनी देओल पश्चिम मतलब एक दुसरे में ज़बरदस्त नफरत, वैसे तो बॉलीवुड में कई लोग ऐसे हैं जिनमे आपस में ऐसी दुश्मनी है कि कोई दुसरे की सूरत भी देखना पसंद नहीं करता है l
उन्ही में नाम आता है बॉलीवुड के दो दिग्गज आमिर खान और दुसरे सनी देओल का, इनका भी यही हाल है इनमे से एक पूरब को चलेगा तो दूसरा पश्चिम को चलेगा यानी एक दुसरे से घोर नफरत, तो आइये जानते हैं ऐसा क्यों और कब से है l
दोनों ही हैं बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार
Also read –
यौन उत्पीड़न और रेप के मामले में हुआ अब ये सुपरस्टार गिरफ्तार, 3 जुलाई को होगी पूछ- ताछ
सलमान खान के बयान के विरोध का मतलब गैंग रेप की धमकी, जाने इस सिंगर का दर्द
Irreversible : इस फिल्म में है 11 मिनट लम्बा भयानक रेप सीन, दरिन्दगी की सारी हदें पार
अगर नाम, पैसा और इज़्ज़त किसी में भी बात करें तो आमिर खान और सनी देओल दिनों ही एक दुसरे से कम नहीं हैं जहाँ आमिर खान की ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग है तो सनी के चाहने वालों की भी कोई कमी नहीं है l
लेकिन एक छोटी बात ने इन दोनों के बीच बहुत बड़ी नफरत की दिवार खड़ी कर दी, तो आइये जानते हैं आखिर दोनों के बीच ऐसा किया हुआ कि आज आमिर खान पूरब तो सनी देओल पश्चिम बन चुके है एक दूसरे के लिये l

30 साल पुरानी है मन की खटास
आमिर खान पूरब तो सनी देओल पश्चिम वाली कहानी कोई चार या पांच साल पुरानी नहीं है इस कहानी की शुरुआत लगभग 30 साल पुरानी है तब से ही दोनों ने ही एक दुसरे से बात तक न करने की कसम खा चुके हैं और वह 30 साल से लगातार ज़ारी है l
फिल्म की रिलीज डेट को लेकर हुई थी बहस
आमिर खान और सनी देओल के बीच इन दूरियों की वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों की फिल्मों का एक ही डेट पर रिलीज होना था एक समय आमिर खान की फिल्म ‘दिल ‘ और सनी देओल की फिल्म ‘घायल’ दोनों की रिलीज डेट एक हो गयी l
उस समय दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर भीड़ खींचने में सक्षम थे तब आमिर खान ने सनी से घायल फिल्म की डेट बदलने के लिए कहा था लेकिन सनी अड़े रहे और सनी की फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया और आमिर की फिल्म वैसा पदर्शन नहीं कर पायी l
उस पर सनी देओल को फिल्म अवार्ड मिलने ने आग में घी का काम कर दिया बस तभी से दोनों के दिलों में जो दूरियों ने जगह बनाती वह आज भी कायम है l
दोस्तों, आपको ये पोस्ट कैसी लगी ज़रूर बताएं और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूलें। धन्यवाद